सड़क दुर्घटना में 2 की मौत , तीन गंभीर रूप से घायल

धनबाद । भूली थाना क्षेत्र में बुधवार की अहले सुबह कार से सैर करने निकले पांच दोस्त सड़क दुर्घटना के शिकार हो गये जिसमें तीन गंभीर रूप से घायल हो गए और दो की इलाज के दौरान मौत हो गई । 
 जानकार सूत्रों के अनुसार अहले सुबह 3:30 बजे भूली मध्य विद्यालय के समीप सड़क दुर्घटना में 5 लोग घायल हो गए । दो की मौत हो गई और दो को गंभीर अवस्था में धनबाद पीएमसीएच रेफर किया गया है , एक का इलाज अशर्फी अस्पताल में चल रहा है । सभी घायलों की स्थिति नाजुक बताई जा रही है । सभी लोग अलग-अलग जगह के बताए जा रहे हैं । भूली मध्य विद्यालय के समीप एक स्विफ्ट डिजायर गाड़ी में सवार पांच युवक भूली से सी ब्लॉक की तरफ जा रहे थे , इतने में  कार अनियंत्रित होकर मध्य विद्यालय के समीप बिजली के खंभे से टकराते हुए विद्यालय के बाउंड्री वॉल से जा टकराई । यह टक्कर इतनी जोरदार थी कि वाहन के परखच्चे उड़ गए  और गाड़ी झाड़ी में जा फंसी । सूत्रों के अनुसार सड़क दुर्घटना जिस समय हुई , उस वक्त अंधेरा था  और रास्ते  में चल रहे लोग रूकना नही चाह  रहे थे ।
 इतने में पुलिस गश्ती दल में सवार सशस्त्र बल पुलिस अधिकारी एवं भूली ओपी प्रभारी चंदन सिंह ने सभी घायलों को पुलिस वाहन में लाद कर असर्फी अस्पताल पहुंचाया । जहां इलाज के दौरान युवक अभिषेक चौधरी 18 वर्ष , सोनू हसदा की मौत हो गई और सोनू कुमार उर्फ नवाब आतिफ और राजा  गंभीर रूप से घायल है , जिसमें सोनू कुमार उर्फ़ नवाब और आतिफ को गंभीर अवस्था में धनबाद पीएमसीएच रेफर कर दिया गया है । राजा का  इलाज असर्फी में चल रहा है जिसकी स्थिति नाजुक बताई जा रही है ।
 इस सड़क दुर्घटना में सोनू कुमार भूली बाईपास रोड , आतिफ मिल्लत कॉलोनी और राजा वासेपुर नीचे इमामबाड़ा , अभिषेक चौधरी सीएमपीएफ कॉलोनी स्टिल गेट , सोनू हांसदा पाडर पाला काली मंदिर निवासी बताया जाता है । इस सड़क हादसे में परिजनो का रो- रो कर बुरा हाल है।

This post has already been read 6041 times!

Sharing this

Related posts