नई दिल्ली। सऊदी अरब प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान बिन अब्दुल्लादीद अल साऊद मंगलार को अपनी आधिकारिक भारत यात्रा पर आ रहे हैं। अपनी दो दिवसीय यात्रा के दौरान वे राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से मुलाकात करेंगे। बुधवार देर रात वे स्वदेश लौट जाएंगे।
विदेश मंत्रालय ने बताया कि सऊदी अरब प्रिंस मंगलवार रात को दिल्ली आएंगे। बुधवार 20 फरवरी को सऊदी अरब प्रिंस के सम्मान में राष्ट्रपति भवन उनके सम्मान में राजकीय समारोह आयोजित किया जाएगा। उसके बाद वे विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से मुलाकात करेंगे। उसके बाद वे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मिलेंगे। हैदराबाद हाउस में होने वाली इस मुलाकात के बाद भारत-सऊदी अरब के बीच प्रतिनिधिमंडल स्तर की बैठक होगी। इतना ही नहीं इसके बाद भारत-सऊदी अरब के बीच समझौतों पर हस्ताक्षर होंगे। स्वदेश जाने से पहले सऊदी अरब प्रिंस राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मिलेगे। ये सऊदी अरब प्रिंस की भारत में आखिरी मुलाकात होगी, उसके बाद वे स्वदेश रवाना हो जाएंगे।
This post has already been read 6367 times!