नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) के वरिष्ठ नेता और केन्द्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने अरुणाचल प्रदेश में हुई हिंसा की घटनाओं के लिए कांग्रेस को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि कुछ लोग पूर्वोत्तर में भाजपा के विस्तार और शासन से नाखुश होकर इस तरह की घटनाओं को हवा दे रहे हैं। रविशंकर ने सोमवार को संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि अरुणाचल प्रदेश में कानून और व्यवस्था की गिरती स्थिति को काबू में करने के लिए सुरक्षा बलों द्वारा जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि हालात पर काबू पाने और शांति व्यवस्था कायम करने के लिए समुचित कार्रवाई की जा रही है। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि भाजपा आज पूर्वोत्तर के कई राज्यों में सत्ता में है और कुछ लोग इससे नाराज हैं और इस तरह की हिंसा की घटनाओं को बढ़ावा दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि आज पूरा देश भारत के साथ है। उल्लेखनीय है कि अरुणाचल की राजधानी इटानगर में कर्फ्यू लागू है तथा वहां के हालात को देखते हुए इसे आगामी बुधवार तक के लिए बढ़ा दिया गया है। राज्य में स्थायी निवास प्रमाण पत्र(पीआरसी) जारी करने के विरोध में शुरू हुई हिंसा के बाद अब अरुणाचल प्रदेश में सत्तारूढ़ भाजपा तथा विपक्षी कांग्रेस के बीच आरोप प्रत्यारोप का सिलसिला शुरू हो।
This post has already been read 8492 times!