झारखंड राब्ता हज कमेटी द्वारा आजमीने हज को दिया प्रशिक्षण

रांची: (आदिल रशीद) झारखंड राब्ता हज कमेटी द्वारा हज यात्रा पर जाने वाले आजमीने हज को हज से संबंधित जानकारी दी गई। राजधानी रांची के नाला रोड स्थित इमाम हाउस में हज तरबियती कैंप का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सह झारखंड राब्ता हज कमेटी के अध्यक्ष हाजी हाजी मतलूब इमाम ने की और संचालन कमिटी के महासचिव हाजी मुख्तार ने किया। हज़रत मौलाना ओबैदुल्लाह कासमी ने प्रशिक्षण दिया। मौलाना ने बताया कि हज का पहला दिन मक्का मुकर्रमा में एहराम बांधकर एहराम की हालत में मीना को रवानगी,दूसरा दिन फजर की नमाज मीना में अदा करके सूरज निकलने के बाद मीना से चलकर सूरज ढलने से पहले दुआ पढ़ते हुए अराफात पहुंचना है। हज के तीसरे दिन मुज्दल्फा में फजर की नमाज के बाद कुछ देर ठहरना और सूरज निकलने से कुछ देर के पहले मीना रवाना हो जाना आदि है। इसके साथ हज से संबंधित बातें विस्तार से बताई गई। आए हुए तमाम लोगों का स्वागत साफा, तस्बीह आदि देकर राब्ता कमिटी ने किया। मौलाना की दुआ पर के साथ ट्रेनिंग संपन्न हुआ। इस मौके पर हाजी मतलूब इमाम, हाजी मुख्तार, मौलाना ओबैदुल्लाह कासमी, मो रुस्तम, कलीम खान, डॉक्टर आफताब अहमद, मो राशिद, शाहिद एहसान आदिल मौजूद थे।

This post has already been read 232 times!

Sharing this

Related posts