कोडरमा। ग्रिजली कॉलेज ऑफ एजुकेशन में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के तत्वाधान में स्वच्छता ही सेवा अभियान अन्तर्गत स्वच्छता शपथ ग्रहण कार्यक्रम किया गया जिसमें महाविद्यालय के सभी सदस्यगण एवं बीएड के सभी प्रशिक्षुओं ने प्रतिभाग लिया। महाविद्यालय की उप निदेशिका डा. संजीता कुमारी ने कहा कि हम सभी को प्लास्टिक एवं प्लास्टिक थैलों का उपयोग नहीं करना चाहिए एवं अपने दैनिक जीवन में कपड़े के बने थैलों का उपयोग करना है हमसभी को महात्मा गांधी का सपना स्वच्छ भारत से स्वस्थ्य भारत साकार करना है। राष्ट्रीय सेवा योजना सह कार्यक्रम पदाधिकरी सौरभ शर्मा ने शपथ ग्रहण करवाते हुए कहा कि वातावरण को शुद्ध बनाए रखने में एवं दीर्घ आयु व्यतीत करने हेतु स्वच्छता बहुत जरुरी है। इस अवसर पर महाविद्यालय के सभी सहायक प्राध्यापक मनीष कुमार पासवान, खुशबू कुमारी सिन्हा, संजीत कुमार, नीरज कुमार, अनिल कुमार दास एवं शिक्षकेतर कर्मचारी सुचित कुमार, रोहित कुमार, चुन्नु कुमार, निशा कुमारी, मुख्तार आलम अन्य उपस्थित रहे।
This post has already been read 4619 times!