नई दिल्ली : सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सोमवार को शेयर बाजार हरे निशान पर खुला है। सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं।
हरे निशान पर खुला बाजार
बीएसई के 31 कंपनियों के शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 150.62 (0.38%) अंकों की तेजी के साथ 40,315.65 अंकों के स्तर पर खुला है। वहीं नैशनल स्टॉक एक्सचेंज के 50 कंपनियों के शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक 53.20 (0.45%) अंक तेजी के साथ 11,943.80 के स्तर पर खुला है।
इन शेयरों में रही गिरावट और तेजी
दिग्गज शेयरों की बात करें, तो सोमवार को इंफ्राटेल, टाटा स्टील, वेदांता लिमिटेड, जेएसडब्ल्यू स्टील, भारती एयरटेल, ग्रासिम, गेल और बजाज फिन्सर्व के शेयर हरे निशान पर खुले हैं। गिरावट वाले शेयरों की बात करें, तो इनमें आईओसी, यस बैंक, जी लिमिटेड, इंफोसिस, टाटा मोटर्स, इंडसइंड बैंक, हीरो मोटोकॉर्प, बजाज ऑटो, बीपीसीएल, मारुति के शेयर शामिल हैं।ऐसा रहा सेक्टरों का हाल मेटल, बैंकिंग, आईटी, एफएमसीजी और रियल्टी शेयरों में जोरदार खरीददारी देखने को मिल रही है। बीएसई का रियल्टी इंडेक्स 51 फीसदी चढ़ गया है, जबकि निफ्टी के आईटी इंडेक्स में 0.56 फीसदी और मेटल इंडेक्स में 2.5 फीसदी, फार्मा इंडेक्स में 0.30, एफएमसीजी इंडेक्स में 040 फीसदी की बढ़त देखने को मिल रही है। बैंक निफ्टी बैंकिंग शयरों में हो रही जोरदार खरीददारी के दम पर बैंक निफ्टी 0.64 फीसदी की बढ़त के साथ 30,525 के आसपास नजर आ रहा है। हालांकि ऑटो और मीडिया शेयरों में कमजोरी देखने को मिल रही है।
This post has already been read 6433 times!