नई दिल्ली। वैश्विक बाजार में सोने में तेजी के बावजूद घरेलू बाजार में बृहस्पतिवार को सटोरियों के सौदा कम करने से पीली धातु की कीमत 95 रुपये टूटकर 32,112 रुपये प्रति 10 ग्राम रही। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में अप्रैल महीने की डिलिवरी के लिये सोना 95 रुपये यानी 0.29 प्रतिशत टूटकर 32,112 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा। इसमें 9,198 लॉट के लिये कारोबार हुआ। वहीं जून महीने की डिलिवरी के लिये सोना 116 रुपये यानी 0.36 प्रतिशत की गिरावट के साथ 32,358 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा। इसमें 10,531 लॉट के लिये कारोबार हुआ। बाजार विशेषज्ञों के अनुसार मुख्य रूप से सटोरियों के सौदा घटाये जाने से सोने के दाम में नरमी आयी। वैश्विक स्तर पर सिंगापुर में सोने का दाम 0.35 प्रतिशत की तेजी के साथ 1,302.89 डालर प्रति औंस रहा।
This post has already been read 8275 times!