नई दिल्ली। घरेलू बाजार में विदेशी निवेशकों ने जून माह में अब तक 10,312 करोड़ रुपये का निवेश किया है। इसमें ज्यादातर निवेश बांड बाजार में किया गया है। बाजार के जानकारों के मुताबिक अमेरिका-ईरान विवाद के गहराने और भारत-अमेरिका के बीच बढ़ते व्यापार युद्ध की वजह से निवेश में सुस्ती आई है।
डिपॉजिटरी के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) ने तीन से 21 जून के मध्य शेयर बाजार में 552.07 करोड़ रुपये का निवेश किया, जबकि बांड बाजार में 9,760.59 करोड़ रुपये डाले। दोनों मिलाकर भारतीय पूंजी बाजार में उनका शुद्ध निवेश 10,312.66 करोड़ रहा।
उल्लेखनीय है कि मई में विदेशी निवेशकों ने 9,031.15 करोड़ रुपये, अप्रैल में 16,093 करोड़ रुपये की पूंजी घरेलू बाजार में डाली थी।
This post has already been read 6274 times!