रांची। रांची के जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त राय महिमापत रे ने जिले के सभी विधानसभा क्षेत्रों के निर्वाची पदाधिकारियों के साथ शनिवार को समीक्षा बैठक की। जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने सभी निर्वाची पदाधिकारियों को पोलिंग पार्टियों के डिस्पैच से संबंधित तैयारियों को लेकर दिशा निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि पोलिंग पार्टी के डिस्पैच के दिन सभी पोलिंग पर्सनल और संबंधित कोषांग के पदाधिकारी ससमय निर्धारित स्थल पर उपस्थित रहें। जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने विधानसभावार फ्लैक्स लगाने, चालक व वाहन नंबर की जानकारी देने और पोलिंग पार्टियों की आसानी के लिए हेल्प डेस्क बनाने का निर्देश दिया। साथ ही कंट्रोल रूम बनाकर पूरी गतिविधि की मॉनिटरिंग करने का निर्देश दिया। मोरहाबादी स्थित फुटबाल स्टेडियम में आयोजित बैठक में विधानसभा चुनाव के सफल संचालन के लिए गठित विभिन्न कोषांगों के वरीय, नोडल पदाधिकारियों के साथ उपनिर्वाचन पदाधिकारी रांची भी उपस्थित थे। उल्लेखनीय है कि रांची जिले में तीसरे चरण में 12 दिसंबर को मतदान होना है।
This post has already been read 6538 times!