नई दिल्ली । कांग्रेस ने बुधवार को प्रधानमंत्री की स्मार्ट सिटी योजना को लेकर एक आरटीआई के हवाले से सवाल खड़े किए हैं। पार्टी का कहना है कि 100 स्मार्ट सिटी बनाने का दावा करने वाली प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार ने पिछले 4 सालों में दो लाख करोड़ रुपये की परियोजनाओं को महज 7 प्रतिशत यानी करीब 15 हजार करोड़ रुपये ही आवंटित किये हैं।
दिल्ली में पार्टी मुख्यालय पर प्रेस वार्ता में कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा कि मोदी सरकार का 100 स्मार्ट सिटी बनाने का प्रोजेक्ट फ्लॉप हो गया है। उन्होंने कहा कि झूठे वादे करना आसान होता है लेकिन उन्हें पूरा करना मुश्किल होता है। स्वयं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में स्मार्ट सिटी परियोजना में 8.63 प्रतिशत धनराशि खर्च हुई है।
सुरजेवाला ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्मार्ट सिटी मिशन ने शुरुआत होते ही दम तोड़ दिया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भाजपा के घोषणा पत्र में 100 स्मार्ट सिटी बनाने का वादा किया था। एक आरटीआई से खुलासा हुआ है कि 2,03,172 हजार रुपये की इन परियोजनाओं के लिए उनकी सरकार ने अभी तक 14,882 करोड़ रुपए ही दिए हैं। यह आरटीआई इसी साल जनवरी में दाखिल की गई थी। प्रधानमंत्री मोदी ने 2015 में पूरे देश में 100 स्मार्ट सिटी मिशन की घोषणा की थी।
आरटीआई के हवाले से उन्होंने कहा कि देश की चार स्मार्ट सिटीज को पिछले 4 सालों में महज 22 करोड़ पर ही दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि अगर मोदी सरकार की स्मार्ट सिटी परियोजना इसी तरह से चलती रही तो इसका काम अगले 50 सालों में भी पूरा नहीं हो पाएगा।
This post has already been read 8703 times!