रांची । विधानसभा चुनाव में दो तिहाई बहुमत प्राप्त करने की तैयारी में प्रदेश भारतीय जनता पार्टी जुट गई है। इस मामले को लेकर रांची स्थित पार्टी प्रदेश कार्यालय में आज प्रमंडल प्रभारियों की बैठक हुई। इसमें संगठन महामंत्री धर्मपाल सिंह भी मौजूद थे। प्रदेश महामंत्री दीपक प्रकाश ने बताया कि 8 से 15 जून के बीच सभी प्रमंडलों में विधानसभा कोर कमेटी की बैठक होगी।
इसमें प्रमंडल प्रभारी उपस्थित रहेंगे। पलामू प्रमंडल प्रभारी प्रो आदित्य साहू 9 जून को गढ़वा, पलामू और 10 जून को लातेहार, चतरा की बैठक में रहेंगे। दक्षिण छोटनगपुर प्रभारी दीपक प्रकाश 8 जून को लोहरदगा, गुमला,9 जून को सिमडेगा, खूंटी 10 जून को रांची ग्रामीण और 11 जून को रांची महानगर की बैठक में रहेंगे। संथाल परगना प्रभारी प्रदीप वर्मा 8 जून को गोड्डा, देवघर, 9 जून को जामताड़ा, दुमका और 10 जून को पाकुड़, साहेबगंज की बैठक में रहेंगे। कोल्हान प्रभारी राज्यसभा सांसद समीर उरांव 13,14 और 15 जून को उनके प्रमंडल के विभिन्न ज़िला अंतर्गत पड़ने वाले विधानसभा की कोर कमेटी बैठक में शामिल होंगे। श्री प्रकाश ने बताया कि पार्टी लोकसभा चुनाव में मिले प्रचंड बहुमत के लिए आभार यात्रा अगले सप्ताह निकलेगी।
उसमें मुख्यमंत्री और प्रदेश अध्यक्ष द्वारा लिखित आभार पत्र के साथ सभी लोकसभा क्षेत्र में सांसद एवं विधायक शामिल होंगे। इसके अलावा पार्टी विधासभा क्षेत्र में लाभुक सम्मेलन भी आयोजित करेगी। श्री दीपक ने बताया कि पार्टी की शक्ति केंद्र, वार्ड एवं बूथ स्तर की कमेटियों की बैठक भी एक सप्ताह के अंदर होगी। उसमें संपन्न लोकसभा चुनाव की समीक्षा और आगामी कार्यक्रमों की तैयारी की जाएगी। विधानसभा कोर कमेटी की बैठक में मूल्यांकन और पुनर्गठन पर विचार विमर्श किया जाएगा।
This post has already been read 8825 times!