सेवानिवृत्त होने से पहले डीजीपी डीके पांडेय ने की मुख्यमंत्री से शिष्टाचार मुलाकात

रांची। मुख्यमंत्री रघुवर दास से शुक्रवार को झारखंड मंत्रालय में पुलिस महानिदेशक झारखंड डीके पांडे ने शिष्टाचार मुलाकात की। मुख्यमंत्री दास ने पुलिस महानिदेशक डीके पांडे को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। मुख्यमंत्री ने कहा कि झारखंड में विधि व्यवस्था के संधारण में आपकी भूमिका महत्वपूर्ण रही है। आपने अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन पूरी निष्ठापूर्वक किया है। भारतीय पुलिस सेवा के 1984 बैच के आईपीएस अधिकारी डीके पांडे 31 मई 2019 को पुलिस महानिदेशक झारखंड के पद से सेवानिवृत्त हो रहे हैं।

This post has already been read 6810 times!

Sharing this

Related posts