अखिल झारखंड छात्र संघ आजसू की ओर से डॉ० श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय रांची में विश्वविद्यालय इकाई गठित की गई।

रांची : आज अखिल झारखंड छात्र संघ आजसू की ओर से डॉ० श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय रांची में विश्वविद्यालय इकाई गठित की गई। इकाई में निम्नांकित सदस्यों को विभिन्न जिम्मेदारियां सौंपी गई-
विश्वविद्यालय प्रभारी- अंजर अंसारी
अध्यक्ष -नीरज कुमार ,
वरीय उपाध्यक्ष- माज़ अंसारी,
उपाध्यक्ष- ऋषभ ,शुधान्सू पाठक,

सचिव- मन्नू , फैसल, मुकेश, अभिषेक जायसवाल
उप सचिव- भूषण
यस कुमार,
मुसरफ ,
विशाल कुमार
प्रवक्ता- हर्षित ,शमी

सोशल मीडिया प्रभारी- बबलू महतो

सह सोशल मीडिया प्रभारी- धीरज , अफरीदी ,शोएब

कार्यक्रम प्रभारी- सूरज महतो, रोशन ,गौरभ,

सयोंजक मण्डली – अभिषेक कुमार झा, रोशन सेठ, शमी ,रंजन प्रसाद, अशौतोष कुमार, अंसुतोष कुमार,अमन भगत,शशि साहू, विमल, ।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में आजसू के प्रदेश सचिव ओम वर्मा उपस्थित थे उन्होंने नवनियुक्त पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि आजसू छात्र संघ स्थापना काल से ही छात्र हितों के प्रति संपूर्ण प्रतिबद्धता के साथ विश्वविद्यालय परिसर में कार्यरत है और छात्रों की समस्याओं के समाधान के लिए आंदोलन तथा अन्य गतिविधियां इसके द्वारा समय-समय पर चलाई जाती है। आशा है कि नवीन पदाधिकारियों द्वारा आजसू के इस अभियान को आगे बढ़ाया जाएगा।

प्रदेश सचिव अजित कुमार ने कहा कि आजसू एक ऐसा संगठन है जिसमें सभी सदस्य परिवार की भावना से जुड़े रहते हैं और परस्पर एक दूसरे का सहयोग करते हुए छात्र हित में आंदोलनात्मक और रचनात्मक गतिविधियों में अपनी भूमिका निभाते हैं।

विश्वद्यालय सयोंजक अभिषेक कुमार झा ने कहा था आजसू के द्वारा हमेशा विश्वविद्यालय प्रशासन की गलत नीतियों के खिलाफ आवाज बुलंद की गई है, विश्वविद्यालय में मेडिकल कैंप स्थापित किया जाना हमारे लिए एक बहुत बड़ी उपलब्धि है। विश्वविद्यालय में किसी भी छात्र को किसी भी प्रकार की समस्या होती है तो लोगों की उम्मीद की किरण के रूप में हमारा अस्तित्व इस परिसर में विद्यमान है। हम सदैव पूरी तत्परता के साथ छात्रों की सहायता करने के लिए संकल्पित हैं।

कार्यक्रम में मंच संचालन हर्षित ,सूरज महतो मुखर्जी और धन्यवाद ज्ञापन रोशन सेठ ने की । शान कुमार उपस्तिथत रहे

This post has already been read 4740 times!

Sharing this

Related posts