ओरमांझी:रविवार को जेएलजेएम पार्टी की केन्द्रीय संगठन सचिव श्रवण कुमार के अध्यक्षता में खिजरी विधानसभा के निमित ओरमांझी प्रखंड में चुनाव संबंधी समीक्षा बैठक आयोजित की गई। सभी लोगों ने जिस बुथ पर कमजोर रहे उस बुथ में नयी उर्जा और सकारात्मकता के साथ काम करने का सभी ने संकल्प लिया तथा खिजरी विधान सभा के जनता ने जो जेएलकेएम पार्टी को जनादेश दिया उसके लिए सभी ने जनता के प्रति आभार प्रकट किया। इस अवसर पर विशेष रूप से खिजरी विधानसभा के जेएलकेएम प्रत्याशी समुंदर पाहन , प्रखंड अध्यक्ष रामा महतो, राम सेवक महतो , उपाध्यक्ष फुलेंदर महतो , राहुल महतो, विजय आनंद, बलीराम महतो, दीलिप महतो, कुलवंश कुमार, धर्म नाथ महतो आदि कार्यकर्ता गण उपस्थित थे।
This post has already been read 531 times!