तपती धूप में घर-घर जाकर लोगों से किया सम्पर्क, गांव के युवक भी उनके साथ जुड़े
हमीरपुर : बालीवुड में अभिनव करने वाले युवा फिल्मी कलाकार अब यहां हमीरपुर में पंचायत चुनाव के दौरान अपने साले के लिये तपती धूप में घर-घर वोट मांग रहे है। उनके साथ शनिवार को गांव के बड़ी तादाद में नवयुवक भी प्रचार अभियान का हिस्सा बने।
जिले के कुरारा क्षेत्र के मनकी गांव निवासी सोमेन्द्र कुमार पिछले सात सालों से मुम्बई में बालीवुड में फिल्मों में अभिनय करते है। पिछले साल कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर लाकडाउन में वह अपने गांव लौट आये थे। कोरोना संक्रमण के मामले थमने के बाद ये एक महीना पहले फिल्मों में काम करने के लिये दोबारा मुम्बई गये जहां फिल्मों की शूटिंग शुरू होने से पहले कोरोना महामारी ने फिर तेजी से पांव पसार लिये। मजबूरी में वह मायूस होकर अपने गांव हाल में ही लौट आये।
फिल्मी युवा कलाकार ने बताया कि कोरोना के कारण बालीवुड पूरी तरह बैठ गया है। कोरोना की लहर से सबसे अधिक युवा कलाकारों को नुकसान पहुंचा है। क्योंकि तमाम फिल्मों की शूटिंग कोरोना संक्रमण के कारण रद्द हो गयी है। जो फिल्में बनी थी वह रिलीज भी नहीं हो पा रही है। बताया कि कोरोना के बढ़ते मामले से घबराकर बालीवुड से तमाम युवा कलाकार वापस लौट आये है। अब समय बिताने के लिये पंचायत चुनाव में अपनों के समर्थन में जुटना पड़ा है।
साले को प्रधान बनवाने के लिये गांव में डेरा डाला
फिल्मी युवा कलाकार सोमेन्द्र कुमार साले को प्रधान बनवाने के लिये आज बदनपुर गांव में डेरा डाल दिया है। उन्होंने तपती धूप में आज दिन भर घर-घर जाकर लोगों से साले के लिये वोट मांगे है। बताया कि उनके बड़े भाई रामू की ससुराल बदनपुर गांव में है। यहां साला महेश कुमार निषाद पहली बार ग्राम प्रधान के पद पर चुनाव लड़ रहे है। बताया कि चुनाव सम्पन्न होने तक अब यहीं गांव में रहकर उनके लिये घर-घर लोगों सम्पर्क कर रहे है। प्रचार अभियान में गांव के तमाम नवयुवक भी उनके साथ दिन भर लगे रहते है।
कोरोना संक्रमण के कारण कई फिल्में नहीं हुई रिलीज
फिल्मी युवा अभिनेता सोमेन्द्र कुमार ने बताया कि कोरोना संक्रमण के पहल पिछले साल भूत पार्ट वन द होन्टेड शिप फिल्म ही रिलीज हो सकी है जबकि इसके बाद एक और आनंदी, प्रतिशोध, आक्रोश, शार्ट मूवी, सावधान इंडिया, क्राइम पेट्रोल, कोर्ट रूम, क्राइम अलर्ट सहित कई फिल्मों की शूटिंग के बाद ये कोरोना के कारण रिलीज नहीं हो सकी। बताया कि क्राइम सीरीज फिल्म आगे आने वाले समय में दंगल चौनल में टेलीकास्ट होगी।
This post has already been read 3895 times!