देवघर : उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी श्री मंजुनाथ भजंत्री के निर्देशानुसार बसंत पंचमी के दौरान यहां आगन्तुक देवतुल्य श्रद्धालुओं की सुरक्षा को देखते हुए एनडीआरएफ टीम की प्रतिनियुक्ति की गई है, ताकि किसी भी प्रकार के आपदा घटित होने की स्थिति में लोगों का तुरंत बचाव किया जा सके। एनडीआरएफ की टीम दो पालियों में शिवगंगा व आसपास के क्षेत्रों में तैनात किया गया हैं।
■ शिवगंगा में निश्चित होकर लगाये डुबकी, सुरक्षा के लिए तैनात रहेगी एनडीआरएफ की टीम….
इसके अलावे बसंत पंचमी के अवसर पर में देवतुल्य श्रद्धालुओं की सुरक्षा को लेकर कुल 32 एनडीआरएफ जवानों को शिवगंगा से लेकर मंदिर क्षेत्र में किसी भी आपदा से निपटने हेतु प्रतिनियुक्त किये गए हैं। साथ ही शिवगंगा में श्रद्धालुओं की काफी भीड़ होती है और पानी गहरा होने के कारण अप्रिय घटना होने की संभावना बनी रहती है ऐसे में एनडीआरएफ की टीम 03 मोटर बोट, 35 लाइफबॉय, डीप डाइविंग सेट के माध्यम से पूरे शिवगंगा सरोवर की 24×7 मॉनिटरिंग कर श्रद्धालुओं की सुरक्षा में मुस्तैद रहेगी।
This post has already been read 3956 times!