मुंबई। कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट विदेशी निवेशकों के निवेश से मंगलवर को शुरुआती कारोबार में रुपया 10 पैसे की बढ़त के साथ 70.94 प्रति डॉलर पर कारोबार कर रहा था। अंतर बैंक विदेशी विनिमय बाजार में रुपया 70.98 प्रति डॉलर पर खुलने के बाद मजबूत होकर 70.94 प्रति डॉलर पर पहुंचा। यह इसके पिछले बंद स्तर की तुलना में 10 पैसे की बढ़त है। सोमवार को रुपया 71.04 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था। फॉरेक्स डीलरों ने कहा कि निवेशक अमेरिका-चीन व्यापार वार्ता को लेकर आशान्वित हैं।
This post has already been read 7446 times!