सीएसबी बैंक ने 56 प्रतिशत तक की उछाल के साथ की शेयर बाजार में पहले दिन की शुरुआत

नई दिल्ली । सीएसबी बैंक ने बुधवार को शेयर बाजार में अपने पहले दिन की धमाकेदार शुरुआत की और इसका शेयर 56 प्रतिशत तक उछल गया। बीएसई में बैंक का शेयर 195 रुपये के निर्गम मूल्य की तुलना में 45 प्रतिशत उछलकर 275 रुपये पर खुला। कुछ ही देर में यह 55.89 प्रतिशत की उछाल के साथ 304 रुपये पर पहुंच गया।

एनएसई में भी बैंक का शेयर 275 रुपये पर खुला। शुरुआती कारोबार में बैंक का बाजार पूंजीकरण 5,157.71 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। सीएसबी बैंक के आईपीओ को पिछले महीने 86.89 गुणा अभिदान मिला था।

This post has already been read 7503 times!

Sharing this

Related posts