दो उग्रवादी हथियार के साथ गिरफ्तार

रांची। रामगढ़ जिले के पतरातू पुलिस ने प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन तृतीय सम्मेलन प्रस्तुति कमिटी (टीएसपीसी) के दो उग्रवादियों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार उग्रवादियों में सुनील कुमार मुंडा और प्रवीण करमाली शामिल है। इनके पास से देशी पिस्तौल, चार गोलियां, तीन मोबाइल फोन, एक बाइक और टीएसपीसी का पर्चा बरामद किया गया है।

पतरातू के एसडीपीओ प्रकाश चंद्र महतो ने सोमवार को बताया कि ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल द्वारा पतरातू प्रखंड के अंतर्गत तालाटांड एवं हरिहरपुर के बीच नलकारी नदी पर एसएस कंस्ट्रक्शन के द्वारा पुल निर्माण किया जा रहा है। 30 अक्टूबर को एक बाइक पर सवार दो अज्ञात अपराधी निर्माण स्थल पर पहुंचे और मजदूरों को निर्माण कार्य बंद करने की चेतावनी दी। साथ ही टीएसपीसी पहाड़ीजी के नाम से लिखित पर्चा भी छोड़ा था।

ऐसा नहीं करने पर फायरिंग की धमकी भी दी गई थी। कंस्ट्रक्शन कंपनी के द्वारा शिकायत के बाद पतरातू थाना में इस संबंध में मामला दर्ज किया गया था। जांच पड़ताल के दौरान पुलिस को मिली गुप्त सूचना के आधार पर डाडीडीह पतरातू की तरफ जाने वाले रास्ते पर दो उग्रवादियों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार उग्रवादियों के पास से अवैध हथियार, गोली एवं पर्चा बरामद किया गया। एसडीपीओ ने बताया कि गिरफ्तार एक उग्रवादी के खिलाफ पतरातू थाना में पहले से मामला दर्ज है। 

This post has already been read 6657 times!

Sharing this

Related posts