सबका साथ सबका विकास ही एकमात्र लक्ष्य : लक्ष्मण गिलुवा

रांची। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुवा ने आंगनबाड़ी सेविकाओं के मानदेय वृद्धि पर हर्ष जताया है। गिलुवा ने गुरुवार को  कहा कि रघुवर सरकार समाज के हर वर्ग के प्रति संवेदनशील है। क्योंकि हमारा एकमात्र लक्ष्य आखिरी पंक्ति में खड़े व्यक्ति को विकास की धारा से जोड़ना है।

उन्होंने कहा कि आंगनबाड़ी से जुड़ी माता-बहनों की मांग पर सकारात्मक रूप से विचार करते हुए हमारी सरकार ने उनके मानदेय में जो बढ़ोतरी की है। इससे 74 हजार से ज्यादा सेविकाओं एवं सहायिकाओं को लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि सरकार हर समाज, हर वर्ग चाहे वो महिला हो या अल्पसंख्यक, युवा हो या वृद्ध, छोटे व्यापारी हो या पत्रकार सबके उत्थान के लिए पूर्ण समर्पित है।

इसी क्रम में सरकार ने शहरी निकायकर्मियों को भी सातवें वेतनमान का लाभ मिलना सुनिश्चित किया है जिससे लगभग 2 हजार कर्मियों को लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि अंत्योदय के लिए दृढसंकल्पित भाजपा सरकार सबका साथ सबका विकास के मार्ग पर चलते हुए देश एवं प्रदेश में लगातार विकास की नयी इबारत लिख रही है।

This post has already been read 6449 times!

Sharing this

Related posts