प्रस्तावित केरल बैंक के गठन को मिली रिजर्व बैंक की अंतिम मंजूरी

तिरुवनंतपुरम। जिला सहकारी बैंकों को मिलाकर अपना बैंक बनाने का केरल सरकार का सपना हकीकत में बदलने वाला है। रिजर्व बैंक ने इसके लिये अंतिम मंजूरी दे दी है। गठन के बाद प्रस्तावित केरल बैंक राज्य का सबसे बड़ा बैंक बन जायेगा। राज्य के मुख्यमंत्री पिनरायी विजयन ने रिजर्व बैंक से मंजूरी मिलने पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि जिला सहकारी बैंकों का केरल स्टेट कोऑपरेटिव बैंक के साथ विलय कर केरल बैंक बनाया जाएगा। विजयन ने बुधवार को एक फेसबुक पोस्ट में कहा, ‘‘केरल बैंक बनाने की अंतिम मंजूरी रिजर्व बैंक से मिलने की खबर से खुश हूं। हमें उम्मीद है कि नये बैंक के गठन से राज्य के विकास को गति मिलेगी।’’ सरकारी सूत्रों के अनुसार, 13 जिला सहकारी बैंकों को केरल स्टेट कोऑपरेटिव बैंक के साथ मिलाकर प्रस्तावित केरल बैंक का गठन किया जाएगा। विपक्षी कांग्रेस नीत गठबंधन नियंत्रित मल्लपुरम सहकारी बैंक को छोड़ शेष सभी जिला सहकारी बैंकों ने सरकार के इस कदम को मंजूरी दे दी है।

This post has already been read 6594 times!

Sharing this

Related posts