लॉस एंजेलिस । अमेरिकी अभिनेत्री लिंडसे लोहान ने खुद को सिंगल बताकर सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान के साथ रोमांस की अफवाहों पर विराम लगा दिया है। ‘एसशोबिज डॉट कॉम’ के मुताबिक, लोहान ने आस्ट्रेलिया के ‘द काइले एंड जैकी ओ’ ब्रेकफास्ट रेडियो शो को बताया कि वह अपने प्रेमी से अलग हो गई है, हालांकि उन्होंने अपने प्रेमी के नाम का खुलासा नहीं किया।
लोहान ने कहा, “मैं किसी को डेट कर रही थी और आज उससे रिश्ता तोड़ लिया।” उन्होंने आगे कहा कि आपको यह भी नहीं पता होगा कि वह कौन था। अगस्त से ही लोहान का नाम सऊदी प्रिंस के साथ जोड़ा जा रहा था, जब ‘पेज सिक्स’ ने बताया था कि वह प्राइवेट जेट में घूमती नजर आती हैं और प्रिंस उन्हें ढेर सारे तोहफे देते रहते हैं।
वहीं, लोहान के प्रतिनिधियों ने दावा किया कि दोनों बस एक बार ही मिले हैं और वह भी करीब एक साल पहले फार्मूला वन ग्रैंड प्रिक्स रेस के दौरान। फिलहाल लोहान अपने करियर पर फोकस कर रही हैं। एमटीवी सीरीज ‘लिंडसे लोहान्स बीच क्लब’ के ज्यादा सफल नहीं होने के बाद वह एक बार फिर से टेलीविजन पर लौटने की योजना बना रही हैं।
This post has already been read 7714 times!