रांची। भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता दीनदयाल बर्णवाल ने कहा कि छोटे-छोटे व्यवसायियों के लिए मानधन (पेंशन) योजना सही मायने में संजीवनी का काम करेगी। वर्णवाल पार्टी कार्यालय में शुक्रवार को पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि रोज कमाने-खाने वाले छोटे व्यवसाई उम्र ढलने पर परेशान हो जाते थे। ऐसे में पेंशन योजना निश्चित तौर पर व्यवसायियों के लिए बुढ़ापे में जीने का सहारा बनेगी। बर्णवाल ने कहा कि 18 वर्ष से 60 वर्षों तक के छोटे व्यवसायियों को सिर्फ 55 से लेकर 200 प्रतिमाह देकर 60 वर्षों के बाद प्रतिमाह 3000 रुपये मिलना तय किया गया है। जिससे करीब 5 लाख झारखंड के व्यवसायी और करीब 15 करोड़ देश के व्यवसाई आज सम्मान महसूस कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री रघुबर दास की दूरदर्शी सोच के कारण झारखंड लगातार तरक्की कर रहा है। जनता के आशीर्वाद से दास दोबारा मुख्यमंत्री बनकर राज्य की सेवा करेंगे।
This post has already been read 6400 times!