‘जबरिया जोड़ी’ के डायरेक्टर प्रशांत सिंह को मिली धमकी भरी कॉल

मुंबई। इस समय बॉलिवुड ऐक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा और परिणीति चोपड़ा अपनी आने वाली फिल्म ‘जबरिया जोड़ी’ के प्रमोशन में व्यस्त हैं। हाल में ये दोनों एक प्रमोशनल इवेंट में दिल्ली पहुंचे थे। यह फिल्म बिहार और पूर्वी उत्तर प्रदेश में होने वाली पकड़वा शादी के ऊपर बनी है। अब इस फिल्म के डायरेक्टर को प्रशांत सिंह को धमकी भरे कॉल्स आ रहे हैं।

प्रशांत सिंह खुद पूर्वी उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं और उन्हें खुद भी पता है कि कौन बाहुबली लोग दूल्हों को अगवा करने का काम करते हैं। प्रशांत ने खुद ही इस किरदार के लिए सिद्धार्थ को ग्रूम किया है। इस फिल्म की बहुत सी घटनाएं रीयल लाइफ बाहुबलियों से प्रेरित हैं। हालांकि धमकियों के बावजूद फिल्म के मेकर्स ने यह फैसला किया है कि वे इसे पूर्वी उत्तर प्रदेश और बिहार में जरूर रिलीज करेंगे।

इस फिल्म के ट्रेलर के रिलीज होने के बाद से ही यह काफी चर्चा में है। बताया जा रहा है कि यह फिल्म रीयर लाइफ कपल की कहानी है। ट्रेलर रिलीज होने के बाद ही प्रशांत को इस फिल्म को प्रमोट न करने की धमकी मिलने लगी। साथ ही उन्हें धमकी दी जा रही है कि इस फिल्म को बिहार में रिलीज नहीं होने दिया जाएगा। बाहुबलियों को डर है कि इस फिल्म के रिलीज होने के बाद उनके बारे में लोग जान जाएंगे।

‘जबरिया जोड़ी’ को शोभा कपूर, एकता कपूर और शैलेष आर सिंह ने प्रड्यूस किया है और यह फिल्म आने वाले 2 अगस्त 2019 को रिलीज होने जा रही है।

This post has already been read 7467 times!

Sharing this

Related posts