एयरफोर्स ऑफिसर के किरदार में नजर आयेंगे इमरान हाशमी

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता इमरान हाशमी आने वाली फिल्म वायुसेना में एयरफोर्स ऑफिसर के किरदार में नजर आयेंगे। इमरान हाशमी डायरेक्टर विजय रत्नाकर गुट्टे की अगली फिल्म ‘वायुसेना’ में रिटायर्ड एयर कोमोडोर करियादिल चेरियन कुरुविला के किरदार में दिखाई देंगे। इस फिल्म की शूटिंग इस साल शुरू हो जाएगी। इमरान पहली बार एयर फोर्स अधिकारी की भूमिका में दिखाई देंगे। माना जा रहा है कि फिल्म की शूटिंग इस साल नवंबर में शुरू हो जाएगी। इस फिल्म के लिए फिल्म निर्माताओं पहले ही सरकार से रियल एयरबेस और फाइटर जेट्स के साथ शूट करने की इजाजत मांग ली है। विजय रत्नाकर गुट्टे ने कहा, ‘इमरान ने इससे पहले कभी भी कोई ऐसा किरदार नहीं निभाया है और उन्हें ऐसे किरदार पसंद भी आते हैं। उन्होंने तुरंत ही इस किरदार को स्वीकार कर लिया। यह कहानी 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध से शुरू होती है और 1999 के करगिल युद्ध पर खत्म होती है। हम असली एयरबेस पर इस फिल्म की शूटिंग करना चाहते हैं और अगर सरकार की इजाजत मिली तो इसमें असली फाइटर जेट्स को भी फिल्माया जाएगा। उम्मीद है जल्द ही इसकी इजाजत मिल जाएगी।”

This post has already been read 5892 times!

Sharing this

Related posts