रांची : झारखंड हाइकोर्ट के चीफ जस्टिस अनिरुद्ध बोस सुप्रीम कोर्ट के जज बने. उनके साथ तीन और जजों को सुप्रीम कोर्ट का जज बनाया गया है. बॉम्बे हाइकोर्ट के चीफ जस्टिस बीआर गवई, हिमाचल के चीफ जस्टिस सूर्यकांत और गुवाहाटी के चीफ जस्टिस एएस बोपन्ना को सुप्रीम कोर्ट का जज नियुक्त किया गया है. गुरुवार को सभी चार जज शपथ ग्रहण करेंगे.
सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने 13 अप्रैल को झारखंड हाइकोर्ट के चीफ जस्टिस अनिरुद्ध बोस के नाम को मंजूरी प्रदान कर दी थी. सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने देश के कई जजों के नाम पर विचार किया था. मेरिट, वरीयता और अन्य मामलों पर विचार के बाद इन चार जजों के नाम पर सहमति प्रदान की. जस्टिस बोस 19 जनवरी 2004 को कलकत्ता हाई कोर्ट के जज नियुक्त हुए थे. 11 अगस्त 2018 को वह झारखंड हाइकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश बने थे.
This post has already been read 7670 times!