पूर्व बीजद सांसद बलभद्र माझी भाजपा में हुए शामिल

नई दिल्ली। नबरंगपुर के सांसद एवं बीजू जनता दल(बीजद) के पूर्व नेता बलभद्र माझी शनिवार को नई दिल्ली में एक विशेष आयोजन में भाजपा में शामिल हो गए।
केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बैजयंत पांडा और जनजातीय मामलों के मंत्री जुएल उरांव ने माझी को पार्टी की सदस्यता दिलाई। माझी ने ओडिशा के मुख्यमंत्री और बीजद प्रमुख नवीन पटनायक के सचिव को 14 मार्च को अपना इस्तीफा दिया था। 2014 के लोकसभा चुनावों में माझी ने नबरंगपुर संसदीय क्षेत्र में कांग्रेस के बड़े नेता प्रदीप माझी को हराया था।
माझी का पार्टी में स्वागत करते हुए केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि बलभद्र रेलवे पृष्ठभूमि से हैं और उन्होंने केंद्र और राज्य को एक साथ लाकर एक अद्वितीय मॉडल विकसित किया है। प्रधान ने कहा कि बीजद ने उन्हें छोड़ दिया लेकिन जनता ने उन्हें नबरंगपुर और मलकानगिरी में रेलवे कनेक्टिविटी को सक्षम करने का श्रेय दिया है। भाजपा में शामिल होने के बाद माझी ने नई दिल्ली में भाजपा अध्यक्ष अमित शाह एवं अन्य से मुलाकात की।

This post has already been read 6589 times!

Sharing this

Related posts