वरुण भी मेड इन चाइना

मुंबई। वरुण धवन इन दिनों लंदन में श्रद्धा कपूर के साथ रीमो डिसूजा की अगली डांस फिल्म की शूटिंग में व्यस्त हैं। इस फिल्म की शूटिंग से निपटते ही वरुण मेड इन चाइना के ब्रैंड से जुड़ जाएंगे। खबर ये है कि राजकुमार राव और मौनी राय की जोड़ी वाली फिल्म मेड इन चाइना में वरुण धवन मेहमान रोल में होंगे। हाल ही में वरुण को अनिल कपूर और सोनम कपूर की फिल्म एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा में भी मेहमान भूमिका में देखा गया था। मेड इन चाइना के सूत्र बता रहे हैं कि फिल्म की ज्यादातर शूटिंग पूरी हो चुकी है और जल्दी ही मुंबई में फिल्म का अंतिम शेड्यूल शुरु होने जा रहा है, जिसमें वरुण धवन भी हिस्सा लेंगे। सूत्रों का कहना है कि वरुण धवन के साथ राजकुमार राव भी होंगे और संभावना है कि दोनों एक गाने में हिस्सेदारी करें। मेड इन चाइना की अन्य महत्वूपूर्ण भूमिकाओं में अमार्या दस्तूर और बोमन ईरानी हैं। फिल्म का निर्माण दिनेश विजन कर रहे हैं, जबकि मिखिल मुसाले इस फिल्म से पहली बार निर्देशन के मैदान में कदम रख रहे हैं। अगस्त में फिल्म भारत में रिलीज होगी। पुलवामा हमले के बाद दिनेश विजन ने घोषणा की थी कि उनकी कंपनी की दो फिल्में पाकिस्तान में रिलीज होने के लिए नहीं भेजी जाएंगी। इन फिल्मों में मेड इन चाइना के अलावा दिनेश विजन की एक और फिल्म लुका छिपी है, जिसमें कार्तिक आर्यन और कृति सेनन हैं और ये फिल्म अगले महीने मार्च में रिलीज होने जा रही है।

This post has already been read 6051 times!

Sharing this

Related posts