रांची: झारखंड प्रदेश वैश्य मोर्चा द्वारा आज कांके सुकुरहुट्टू स्थित कार्यकारी अध्यक्ष हीरानाथ साहु के आवासीय परिसर में केंद्रीय समिति की बैठक का आयोजन किया गया. इस बैठक की अध्यक्षता केंद्रीय अध्यक्ष महेश्वर साहु एवं संचालन प्रधान महासचिव इंदुभूषण गुप्ता ने किया. यह बैठक आगामी कार्यक्रम एवं रणनीति के मुद्दे पर रखी गयी थी. बैठक में काफी चर्चा के पाश्चात्य निर्णय लिया गया कि 18 जनवरी को पतरातू डैम में केंद्रीय प्रशिक्षण शिविर सह परिवार मिलन समारोह का आयोजन किया जायेगा. इस कार्यक्रम में तीन सौ प्रतिनिधियों के अलावा पूरे प्रदेश से 50 प्रमुख बुद्धिजीवी एवं वैश्य नेताओं को आमंत्रित किया जायेगा. इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए जल्द ही तैयारी समिति गठित किया जायेगा.
इस अवसर पर बैठक को संबोधित करते हुए केंद्रीय अध्यक्ष महेश्वर साहु ने कहा कि किसी भी तरह की लड़ाई लड़ने से पहले सीखना और तैयारी करना जरूरी है. वैश्य मोर्चा राज्य की 40% आबादी की अगुवाई करती है और समाज को वैश्य मोर्चा से काफी उम्मीदें हैं, हमें समाज की उम्मीदों पर खरा उतरने के लिए काम करना होगा. इसलिए प्रशिक्षण जरूरी है.
बैठक में एक प्रस्ताव पारित कर हजारीबाग में अनीता कुमारी को जला कर मार देने की घटना की कड़ी निंदा की गयी और तय किया गया कि 31 दिसंबर को वैश्य मोर्चा का एक उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल हजारीबाग जाकर स्व. अनीता कुमारी के परिवार वालों से मिलेगा. फिर आगे की रणनीति बनाई जाएगी.
बैठक में पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह एवं अनीता कुमारी के निधन पर शोक व्यक्त किया गया और दो मिनट का मौन रख कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई.
इस बैठक में मुख्य रूप से कार्यकारी अध्यक्ष हीरानाथ साहु, वरीय उपाध्यक्ष रामसेवक प्रसाद, सुरेश साहु, अश्विनी कुमार साहु, केंद्रीय उपाध्यक्ष सह अधिवक्ता सहदेव चौधरी, उप-प्रधान महासचिव अशोक गुप्ता, उपेन्द्र प्रसाद, केंद्रीय महासचिव दिलीप कुमार, कपिल प्रसाद साहु, शिव प्रसाद साहु, संगठन महासचिव कृष्णा साहु, केंद्रीय सचिव गुड्डू साहा, राजेन्द्र साहु, संगठन सचिव चतुर साहु, केंद्रीय सदस्य डॉ. अरविंद कुमार, नरेश साहु, हृदय प्रसाद साहु, जिलाध्यक्ष रोहित कुमार साहु (रांची), बसंत प्रसाद साहु (रामगढ़), महिला मोर्चा की अध्यक्ष रेणू देवी, कार्यकारी अध्यक्ष दीपारानी कुंज, महासचिव पूनम जायसवाल, युवा मोर्चा के अध्यक्ष हलधर साहु, सचिव आदित्य पोद्दार, राजन चौधरी, विनोद कुमार आदि उपस्थित थे.
This post has already been read 491 times!