हज़ारीबाग। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व व माननीय केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जे.पी. नड्डा के मार्गदर्शन में देश में स्वास्थ्य सेवाओं का रूपांतरण हो रहा है। भाजपा सरकार के बीते साढ़े चार वर्षों में सुविधाओं का विस्तार व आधुनिकरण हुआ है तथा आम जन के लिए स्वास्थ्य लाभ सुलभ व उन्नत हुए हैं। आयुष्मान भारत योजना की उच्च कोटि की सुविधाओं हेतु देश ही नहीं, विदेशों में भी सराहना हो रही है। PMJAY अर्थात प्रधानमंत्री – जन आरोग्य योजना के तहत आर्थिक रूप से कमज़ोर लोगों को सालाना 5 लाख तक का मुफ़्त स्वास्थ्य बीमा, उपचार, दवा आदि की सुविधा प्राप्त हो रही है। केंद्रीय नागर विमानन राज्य मंत्री सह हज़ारीबाग सांसद जयंत सिन्हा के नेतृत्व में हज़ारीबाग वासियों को भी इन सभी सुविधाओं का अप्रतिम लाभ आसानी से मिल रहा है। हज़ारीबाग में जगह-जगह वेलनेस सेन्टर (आरोग्य केंद्र) खोले गए हैं जिससे क्षेत्रवासियों को इलाज में सुविधा हुई है और उन्हें आधुनिक उपचार तकनीक का लाभ मिल रहा है। इसी क्रम में जयंत सिन्हा हज़ारीबाग के विभिन्न प्रखंडों में ‘आरोग्य समागम – 2019’ के तहत स्वास्थ्य मेलों का आयोजन करवा रहे हैं जिससे हज़ारों की संख्या में क्षेत्रवासी लाभान्वित हो रहे हैं। दिनांक 24 जनवरी को दारू प्रखंड से शुरू हुए इस मेले में लगभग *10 हज़ार* लोग उपस्थित हुए। इसके अतिरिक्त केरेडारी, बरही, कटकमसांडी व विष्णुगढ़ प्रखंड में मेले का आयोजन किया जा रहा है जिसमें और अधिक संख्या में लोगों की उपस्थिति संभावित है। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत आयोजित ‘आरोग्य समागम 2019’ का मुख्य उद्देश्य स्वास्थ्य संबंधी जागरूकता लाना व लोगों को विभिन्न स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराना था। स्वास्थ्य मेले में क्षेत्रवासियों को निम्नलिखित मुफ्त जांच, परामर्श एवं कैम्प की सुविधा प्राप्त हुई।
1- जांच-
• ओ.पी.डी सेवा
• मातृत्व एवं शिशु स्वास्थ्य सेवा
• पोलियो एवं अन्य टीकाकरण
• (ENT) गला, नाक, कान जांच
• मोतियाबिंद जांच
• कुष्ठ रोग/चर्म रोग
• ब्लड ग्रुप एवं हीमोग्लोबिन
• यक्ष्मा
• मलेरिया
• दन्त जांच
• एच.आई.वी
• हेपटाइटिस-B
• मधुमेह
2- कैम्प –
• वृद्धा, विधवा एवं विकलांगता पेंशन कैम्प
• आयुष्मान भारत गोल्डन कार्ड कैम्प
• आधार कार्ड कैम्प
• प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना पंजीकरण कैम्प
• मुख्यमंत्री सुकन्या योजना पंजीकरण कैम्प
• मुख्यमंत्री कृषि आशीर्वाद योजना जानकारी केंद्र
3- परामर्श –
• असंक्रमित रोगों (ब्लड प्रेशर, हृदय रोग, मधुमेह आदि) से संबंधित परामर्श
• स्तन एवं सर्वाइकल कैंसर से संबंधित परामर्श
• परिवार नियोजन से संबंधित परामर्श
• AIDS/STI/RTI से संबंधित परामर्श
• पोषण से संबंधित परामर्श
इसके अतिरिक्त लोगों को नुक्कड़ नाटक एवं चलचित्र प्रदर्शन के माध्यम से भी स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया गया। आयोजन की परिकल्पना से लेकर क्रियान्वयन तक कि प्रक्रिया में पूरी निष्ठा से कार्यरत जयंत सिन्हा ने कहा कि ‘हम क्षेत्र के हर वासी तक स्वास्थ्य लाभ पहुंचाने हेतु प्रतिबद्ध हैं। हमारा संकल्प ‘स्वस्थ व समृद्ध हज़ारीबाग’ बनाना है जो तेज़ी से साकार हो रहा है। आरोग्य समागम जैसे आयोजन हमारे संकल्प और ‘स्वस्थ भारत मिशन’ को बल प्रदान करते हैं। अतः भविष्य में भी ऐसे और आयोजन किये जायेंगे ताकि कोई भी व्यक्ति स्वास्थ्य सुविधाओं से वंचित ना रहे।’ स्वास्थ्य व स्वच्छता ही समृद्धि के परिचायक हैं और भाजपा सरकार इन मोर्चों पर पूरी दृढ़ता से कार्य कर रही है। हज़ारीबाग में जयंत सिन्हा केंद्र की विकासशील नीतियों के क्रियान्वयन द्वारा आर्थिक व सामाजिक प्रगति के साथ-साथ लोगों के स्वास्थ्य व स्वच्छता हेतु भी पूरी तन्मयता से कार्यरत हैं। उनके प्रयासों के फलस्वरूप क्षेत्र में स्वास्थ्य सुविधाओं का कायाकल्प हो रहा है और स्वस्थ व समृद्ध हज़ारीबाग का निर्माण हो रहा है।
This post has already been read 10569 times!