राम भक्ति में रमी काशी, नमामि गंगे ने वेदपाठी बटुकों संग किया सुंदरकांड पाठ

वाराणसी। अयोध्या में भगवान श्रीरामलला की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर सोमवार को नमामि गंगे के सदस्यों के साथ महर्षि योगी विद्याश्रम सिद्धेश्वरी में वेदपाठी बटुकों ने सुंदरकांड से भव्य मंदिर में विराजे रघुनंदन का अभिनंदन किया। भगवान राम के सबसे बड़े भक्त हनुमान की आराधना करके श्री रामलला का अभिनंदन किया गया।

विद्वान पंडितों के साथ वेदपाठी बटुकों ने विधिवत सुंदरकांड का पाठ किया और देश की सुख-शांति और समृद्धि के साथ देश की तरक्की के लिए कामना और प्रार्थना की। सुंदरकांड का समापन, यज्ञ और भगवान राम की आरती के साथ हुआ।

नमामि गंगे काशी क्षेत्र के संयोजक राजेश शुक्ला ने कहा कि देश में खुशी और बेहतर स्वास्थ्य, देश और प्रदेश की तरक्की के लिए सुंदरकांड का पाठ किया गया। अयोध्या में श्रीराम मंदिर के निर्माण और श्रीराम विराजमान होने से पूरे देश के श्रीराम भक्तों में खुशी की लहर है।

महर्षि योगी विद्याश्रम के प्रबंधक सीसंत केशरी ने कहा कि महर्षि योगी ने भी राम मंदिर निर्माण का सपना संजोया था जो आज पूरा हुआ।

This post has already been read 1665 times!

Sharing this

Related posts