हजारीबाग। झारखंड के हजारीबाग जिले के बरकट्ठा प्रखंड के गोरहर में गुरुवार सुबह कोलकाता से पटना जा रही एक यात्री बस अनियंत्रित होकर पलट गई। इस हादसे में सात यात्रियों की मौत हो गई, जबकि 25 से अधिक के घायल हो गए। एसपी अरविंद कुमार सिंह ने हादसे में अब तक सात लोगों की मौत की पुष्टि की है।
घायलों में पटना निवासी ऋषभ केशरी, विकाश कुमार, रोहन कुमार, हल्दिया निवासी शोमैन सामंता, नंदिता मायती, मनीषा मायती, सुब्रोटो सामंता आईसीयू में भर्ती, रिजु राज, मालदा निवासी कृष्णा मंडल, रंजन दास का नाम शामिल है, जबकि सगुफ्ता प्रवीण, सुजीत उपाध्याय को रांची राजेन्द्र आयुर्वेद संस्थान (रिम्स)-बेहतर इलाज के लिए भेजा गया है। वहीं मृतकों में रिजवान अहमद, हुगली निवासी राज कुमारी प्रसाद, खलासी नालंदा निवासी इस्तेफाक अंसारी, तीन अज्ञात महिला व एक पुरुष की पहचान नहीं हो पाई है।
सूत्रों के अनुसार, सड़क निर्माण के दौरान निर्माता कंपनी ने सड़क काटकर छोड़ दिया है। इस कारण बस अनियंत्रित हो गई और गड्ढे में पलट गई। चीख पुकार सुनकर आसपास के ग्रामीण पहुंचे और गोरहर थाना की पुलिस की मदद से घायलों को बाहर निकाला गया। मृतकों में सबसे अधिक संख्या महिलाओं की बताई जा रही है।
पुलिस के अनुसार विशाल कंपनी की यह बस कोलकाता से पटना जा रही थी। मंजिल पर पहुंचने से पहले दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही डीएसपी अजित कुमार विमल, गोरहर थाना प्रभारी, बरकट्ठा थाना प्रभारी मय फोर्स मौके पर पहुंचे। इसके बाद राहत और बचाव कार्य तेज किया गया। घायलों को नजदीकी अस्पताल पहुंचाकर प्राथमिक उपचार करवाया जा रहा है।
This post has already been read 5717 times!