देवघर(झारखण्ड) । देवघर-सारठ मुख्य पथ पर टाकाई जंगल के पास गुरूवार को टाटा सवारी एवं ट्रक के बीच आमने सामने हुई जोरदार भिड़ंत में चार लोगों की घटनास्थल पर मौत हो गई तथा आधा दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गये। जानकारी के अनुसार टाटा सवारी वाहन पर सवार सभी अंतिम संस्कार के लिए सुल्तानगंज जा रहे थे। मृतकों में दो लोगों की पहचान हुई है, जिसमें टाटा सवारी वाहन चालक बभनगामा निवासी राम सिंह एवं करो प्रखंड के जिन्दकोलि निवासी सीताराम मंडल शामिल हैं। घायलों को सदर अस्पताल देवघर भेज दिया गया। घटना की जानकारी होते ही विधायक बादल पत्रलेख सिराजहँसरी सहित अन्य नेता एवं पुलिस दल घटनास्थल पर पहुँच गए। मौके पर मौजूद लोगों के अनुसार घटना में छह लोग मारे गए हालांकि इसकी पुष्टि नहीं हुई है।
This post has already been read 12563 times!