छत्तीसगढ़: बीजापुर-दंतेवाड़ा सीमा पर भारी झड़प, 22 नक्सली ढेर, एक जवान भी शहीद

दोनों तरफ से लगातार फायरिंग का दौर जारी है. इलाके में सर्च ऑपरेशन तेज कर दिया गया है. मौके से हथियार और बड़ी संख्या में गोला-बारूद भी बरामद किया गया है.

बीजापुर: छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच भारी झड़प हुई है. इस मुठभेड़ में 22 नक्सली मारे गये हैं. वहीं डीआरजी का एक जवान शहीद हो गया है. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी. पुलिस अधिकारी ने बताया कि बीजापुर और दंतेवाड़ा जिलों की सीमा पर जंगल में उस समय मुठभेड़ शुरू हो गई, जब सुरक्षा बलों की एक संयुक्त टीम गंगालूर पुलिस थाना क्षेत्र (बीजापुर) में नक्सल विरोधी अभियान पर निकली थी।
इस मुठभेड़ की पुष्टि जिले के एसपी जितेंद्र यादव ने भी की है. उन्होंने कहा कि दोनों तरफ से लगातार वार-पलटवार का दौर जारी है. इलाके में सर्च ऑपरेशन तेज कर दिया गया है. पुलिस ने बताया कि विस्तृत जानकारी की प्रतीक्षा है. सूत्रों के मुताबिक, मुठभेड़ में अब तक 22 नक्सली मारे गए हैं. इस दौरान दो नक्सलियों के साथ हथियार और बड़ी संख्या में गोला-बारूद भी बरामद किया गया है.
इससे पहले महाराष्ट्र सीमा पर बीजापुर और नारायणपुर में सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई थी. इसमें 31 नक्सली मारे गये. खबरों के मुताबिक मारे गए नक्सलियों की संख्या बढ़ सकती है. मुठभेड़ स्थल से स्वचालित हथियार भी बरामद किये गये हैं.
गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ में सुरक्षा बल लगातार नक्सलियों के खिलाफ कार्रवाई कर रहे हैं. महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ की सीमा पर बीजापुर के फरसेगढ़ थाना नेशनल पार्क क्षेत्र में सुबह से ही झड़प चल रही है.

This post has already been read 1077 times!

Sharing this

Related posts