ओपन झारखंड राज्य स्क्वैश टीम का चयन 2024 सफलता पूर्वक सम्पन्न!! राज्य भर के 50 से अधिक खिलाड़ीयो ने भाग लिया

Ranchi: झारखंड स्क्वैश रैकेट एसोसिएशन के तत्वाधान में रांची जिला स्क्वैश रैकेट एसोसिएशन की मेजबानी में 30 दिसंबर को झारखंड राज्य स्क्वैश टीम का चयन फिराया लाल स्थित क्रॉस कोर्ट रांची में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ पूरे राज्य भर से लगभग 50 से अधिक खिलाड़ियों ने भाग लिया जिसमें चार पुरुष और चार महिला का चयन किया गया,38वीं राष्ट्रीय खेल चैंपियनशिप उत्तराखंड में 28 जनवरी से 14 फरवरी 2025 में खेला जाएगा, जिसमें यही खिलाड़ी झारखंड स्क्वैश टीम की ओर से भाग लेने वाले खिलाड़ियों की सूची इस प्रकार हैं महिला टीम – आदया बुधिया,ब्रीया शर्मा,किरीसा जालान, पीरिसा अग्रवाल पुरुष-विराज गुप्ता,शिवेश कनोइ,वेदांत अग्रवाल,अद्वितीय तनेजा ने अपना स्थान प्राप्त किया। इस मौके पर रांची जिला स्क्वैश रैकेट एसोसिएशन के सचिव आशिष कुमार बनर्जी क्रास कोर्ट के आर्यन,सुभाष गांगुली,भागवत महतो ने अपनी भूमिका निभाई

This post has already been read 336 times!

Sharing this

Related posts