आज दिनांक 18.12.2023, काँके स्थित नीरजा सहाय डी ए वी में डी ए वी द्वारा आयोजित राष्ट्रीय खेलों में उम्दा प्रदर्शन करने वाले छात्र -छात्राओं को मेडल दे कर सम्मानित किया गया।ज्ञातव्य अवयव है कि विगत एक माह से डी ए वी में राष्ट्रीय स्तर पर खेलों का आयोजन किया जा रहा है जिसमें पहले क्लस्टर और फिर जोनल स्तर पर अंडर 14, अंडर 17 और अंडर 19 श्रेणियों में तरह-तरह के खेलों का आयोजन किया गया। इनमें विद्यालय के मेधावी छात्र-छात्राओं ने पूरे उत्साह से भाग लिया और अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। क्लस्टर स्तर पर विद्यालय से कुल 242 छात्र- छात्राओं ने इसमें भाग लिया और कुल 185 मेडल प्राप्त किए जिनमें 117 स्वर्ण पदक, 46 रजत पदक और 22 कांस्य पदक शामिल हैं। राज्य स्तरीय खेलों में विद्यालय ने कुल 55 मेडल प्राप्त किए जिनमें 10 स्वर्ण पदक, 15 रजत पदक और 29 कांस्य पदक शामिल हैं।
पुरस्कार वितरण के इस अवसर पर प्राचार्या श्रीमती किरण यादव ने प्रतिभागी छात्र-छात्राओं एवं विजेताओं को उनके अभूतपूर्व प्रदर्शन की खुले मन से सराहना की एवं जो प्रतिभागी जीतने में सफल नहीं हुए उन्हें निराश न हो कर बल्कि अपनी कमियों को दूर करने और इस खेलकूद के महाकुंभ से जो सीखा है उसे आगे बढ़ाने का प्रयास करते रहने की सलाह दी।
This post has already been read 1543 times!