रांची : कोर्ट कंपाउंड नमाज गाह में दावत इफ्तार का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य रूप से नमाजगाह के अध्यक्ष अजहर खान पप्पू, सचिव कयूम अहमद, शाह फैसल, आफताब आलम, शमीम अख्तर, शाहिद हुसैन, मोहम्मद राजन, नदीम अहमद, रिंकू खान, अधिवक्ता मुमताज खान, अधिवक्ता हिमायु रशीदी, जया खान, वली साहब, परवेज अहमद, सोनू, सोहेल, रियाज अहमद, इत्यादि सैकड़ो की संख्या में रोजेदार उपस्थित हुए। मगरिब की अजान एम एस वली ने दी। जिसे सुनकर रोजादरों ने इफ्तार किया। देश दुनिया और राज्य की खुशहाली, तरक्की और आपसी भाईचारगी, हिंदू मुस्लिम एकता की दुआ मांगी गई। आयोजनकर्ता में शाह फैसल परवेज आलम, मोहम्मद शमीम, तौहीद आलम, अली हसन, असलम, सुलतान खान,अली रजा, सैयद शाहिद हुसैन, नदीमुद्दीन, सरफराज खान, समेत दर्जनों अधिवक्ता शामिल हुए।
This post has already been read 1282 times!