इंडियन बैंक एम्पलाइज यूनियन झारखंड का आठवां त्रैवार्षिक सम्मेलन का आयोजन

रांची :इंडियन बैंक इम्प्लॉईज युनियन, झारखण्ड का आठवाँ त्रैवार्षिक सम्मेलन का आयोजन राँची में होटल रीट्रीट कॉन्टिनेन्टल,को कॉम. वाई.पी. सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। इस सम्मेलन के उद्घाटनकर्त्ता- कॉम. सी.एच. वेंकटाचेलम (महासचिव ए.आई.बी.ई.ए.), मुख्य अतिथि इंडियन बैंक राँची मण्डल प्रमुख रामस्वरूप सरकार, कॉम. ई. अरूणाचेलम, दीपक शर्मा, उत्पल कान्त, अरूप घोष, निरंजन मिश्रा, घनश्याम श्रीवास्तव, अतुल मेहरोत्रा, मनीष सिंह, दिनेश शर्मा, आर.ए. सिंह, आर.बी. सहाय, अनुपम एक्का, देवेश चक्रवर्ती, संदीप बैनर्जी एवं देश-राज्य के विभिन्न जिलों के नेतागण की गरिमामयी उपस्थिति में हुई, जहाँ राज्य के विभिन्न शाखाओं से आये 350 डेलीगेट/ऑब्जर्वर के द्वारा निम्नलिखित पदाधिकारियों का निर्विरोध चयन हुआ। अध्यक्ष-कॉम. वाई.पी. सिंह, महासचिव-कॉम. शशिकान्त भारती, कोषाध्यक्ष-कॉम. अजय कुमार डे, डी.जी. एस. कॉम. विभाष झा, ए.जी.एस. कॉम. विजय मण्डल एवं कॉम. सरफराज अहमद, ऑर्गेनाईजिंग सेक्रेटरी-कॉम. राजीव रंजन एवं भरतवीर सिंह, सेक्रेटरी-कॉम, दिलीप पासवान, ऑफिस सेक्रेटरी-कॉम. हर्ष कुमार, कॉमरेड वाईपी सिंह (अध्यक्ष) कॉमरेड शशिकांत भारती (महासचिव) कॉमरेड अजय डे (कोषाध्यक्ष) को सर्वसम्मति से चुना गया।

This post has already been read 692 times!

Sharing this

Related posts