जाम्बिया के राष्ट्रपति तीन दिवसीय यात्रा पर भारत पहुंचे, प्रधानमंत्री ने कहा दोनों देश बढ़ा रहे सहयोग


नई दिल्ली । जाम्बिया के राष्ट्रपति एडगर छगवा लुंगू भारत की तीन दिवसीय यात्रा पर बुधवार को यहां पहुंचे। राष्ट्रपति छगवा ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और बाद में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की। दोनों नेताओं ने अपने संयुक्त वक्तव्य में आपसी संबंधों की बेहतरी की दिशा में किए जा रहे प्रयासों की जानकारी दी।

जाम्बिया के राष्ट्रपति बुधवार सुबह आगमन पर सबसे पहले राष्ट्रपति भवन में औपचारिक स्वागत किया गया। इसके बाद उन्हें ‘गार्ड ऑफ ऑनर’ दिया गया। वह राजघाट भी गए, जहां महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी और बाद में विदेश राज्यमंत्री वी मुरलीधरन से मुलाकात की।

प्रधानमंत्री से उन्होंने दिल्ली के हैदराबाद हाउस में मुलाकात की। यहां कई समझौतों पर हस्ताक्षर किए, जिसमें रक्षा, शिक्षा, चिकित्सा, कला और संस्कृति, चुनाव से जुड़े समझौते शामिल हैं। राष्ट्रपति लुंगू के साथ एक प्रतिनिधिमंडल भी मौजूद था।

हैदराबाद हाउस में प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत और जाम्बिया के संबंध उसकी आजादी से भी पुराने हैं। ज़ाम्बिया भारत का महत्वपूर्ण मित्र और विश्वसनीय सहयोगी है। उन्होंने कहा कि दोनों देशों की व्यापक साझेदारी व्यापार और वाणिज्य, निवेश और ढांचागत निर्माण से लेकर विकास सहयोग और क्षमता निर्माण और मज़बूत सांस्कृतिक और जन-संबंधों तक फैली है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत के सहयोग से स्वास्थ्य, उर्जा उत्पादन तथा लूसाका में ट्रैफिक को आसान बनाने के प्रोजेक्ट में अच्छी प्रगति हो रही है। भारत इन्क्युबेशन केन्द्र स्थापित कर व 100 सौर उर्जा संचालित सिंचाई पंप, 1000 टन चावल और 100 टन मिल्क पाउडर जाम्बिया को पहुंचा रहा है। भारत जाम्बिया से खनिज पदार्थ आयात कर रहा है। इस संबंध में कुछ एमओयू भी हुए हैं। प्रधानमंत्री ने कहा कि भारतीय मूल से जुड़ा एक बड़ा समुदाय हमारे बीच एक मज़बूत कड़ी की तरह काम कर रहा है।

This post has already been read 6003 times!

Sharing this

Related posts