विवाद बढ़ा, येस बैंक के शेयर नौ फीसदी टूटे

मुंबई। येस बैंक में बोर्ड निदेशकों के बीच का विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। बैंक के विवादों से पीछा न छुटने और पिछले वित्तीय वर्ष के नुकसान का असर शेयरों पर भी पड़ रहा है। गुरुवार को येस बैंक के शेयर्स में नौ फीसदी की गिरावट दर्ज हुई। पिछले दो सप्ताह में येस बैंक के शेयरों में लगभग 30 अंक की गिरावट दर्ज की गई है। गुरुवार को बैंक के शेयर्स का भाव 120 रुपये तक लुढ़क गया। बुधवार को भी बैंक के शेयर के भाव तीन फीसदी से ज्यादा लुढ़के थे। उल्लेखनीय है कि येस बैंक के एक स्वतन्त्र डायरेक्टर ने इस्तीफा दे दिया है। पिछले दो दिन में दो इंडिपेंडेंट डायरेक्टर मुकेश सभरवाल और अजय कुमार ने इस्तीफा दे दिया है। राणा कपूर ने पिछले महीने बोर्ड में खुद को शामिल किए जाने की पेशकश की थी। उन्होंने बोर्ड से मुआवजे की भी मांग की थी लेकिन बोर्ड के सदस्य राणा कपूर की मांग पर बंटे नजर आए और आरबीआई के फैसले के उल्लंघन का हवाला देते हुए उनकी मांग को नकार दिया गया। तमाम विवादों के बीच येस बैंक के वित्तीय नतीजे भी प्रभावित हुए हैं। पिछले वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में येस बैंक को 1504 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था। बैंक की ओर से 100 करोड़ डॉलर जुटाने की योजना है, जिसके लिए पीई फर्म के साथ हिस्सा बिक्री पर भी बातचीत चल रही है।

This post has already been read 7422 times!

Sharing this

Related posts