धनबाद , 03 अप्रैल (हि.स.) । निरसा अंचल क्षेत्र अंतर्गत आंकद्वारा गांव में मंगलवार देर रात करंट की चपेट में आने से राजू रवानी (25) की मौत हो गयी। बुधवार को मुखिया के नेतृत्व में ग्रामीणों व परिजनों के बीच वार्ता में मृतक के परिवार को 85 हजार रूपये मुआवजा देने के बाद समझौता हुआ है।
बताया जाता है कि गांव के किसी व्यक्ति ने अपने घर के बिजली कट जाने से बिना लाइन कटवाये ही राजू रवानी को पोल पर चढ़ा दिया । जब वह पोल पर चढा था तो बिजली नहीं थी। काम करने के कुछ ही देर बाद बिजली आ गयी और राजू को करंट लग गया। ग्रामीणों ने इसकी सूचना केलियासोल सब स्टेशन के अधिकारियों को दी। इसके बाद पावर हाउस से बिजली काटी गयी। बिजली कटने के बाद ग्रामीणों ने राजे को नीचे उतारा। लेकिन तब तक उसकी मौत हो गयी थी।
कालूबथान पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए धनबाद पीएमसीएच भेज दिया है।
This post has already been read 4800 times!