भैरवी नदी में डूबा युवक लापता, दो युवकों को नाविकों ने बचाया

रामगढ़ । रजरप्पा मां छिन्नमस्तिका के दरबार में दर्शन करने आया युवक भैरवी नदी में डूब गया, जिसकी तलाश लगातार जारी है। लापता युवक की पहचान पटना निवासी संजीत कुमार (21 वर्ष) के रूप में की गई है। इस दौरान दो अन्य युवकों को नाविकों को डूबने से बचा लिया।

रजरप्पा थाना प्रभारी विनोद कुमार मुर्मू ने बताया कि रविवार को बिहार के पटना एन कॉलेज के पास से श्रद्धालुओं से भरी बस रजरप्पा में मां छिन्नमस्तिका के दर्शन के लिए आई हुई थी। इसी दौरान कुछ श्रद्धालु भैरवी नदी में नहाने के लिए गए थे। नहाने के दौरान ही तीन युवक भैरवी नदी की तेज लहरों की चपेट में आ गए और बह गए। लोगों ने शोर मचाया तो नाविक अलर्ट हुए। नाविकों ने दो युवकों को तो बचा लिया पर संजीत को अबतक नहीं तलाश पाए। उसकी तलाश के लिए गोताखोरों को लगाया गया है।

This post has already been read 7369 times!

Sharing this

Related posts