रामगढ़ में योग दिवस पर होगा ऐतिहासिक आयोजन

रामगढ़ । रामगढ़ जिले में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर ऐतिहासिक आयोजन होगा। इसके लिए तैयारियां लगभग पूरी हो गई है। 21 जून को शहर के सिद्धू कान्हू मैदान में हजारों लोग एक साथ योग कर पूरे देश को संदेश देंगे। यह बात शनिवार को समाहरणालय सभागार में डीसी राजेश्वरी बी ने संवाददाता सम्मेलन में कही। उन्होंने कहा कि योग हमारे स्वास्थ्य के लिए ही नहीं बल्कि मानसिक विकास के लिए भी आवश्यक है। ये सम्पूर्ण राज्य के लिए गौरव की बात है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी झारखंड की धरती से योग करेंगे। इस बार का योग दिवस ऐतिहासिक हो, इसके लिए हम कृत संकल्प हैं। उपायुक्त ने बताया कि पंचायत स्तर पर प्रातः 6:30 से 07:30 बजे तक खुले आसमान के नीचे अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन किया जाएगा। आयोजन को सफल बनाने एवं लोगों को योग के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से जिला जनसंपर्क इकाई के द्वारा जागरूकता प्रसार एवं प्रचार का काम किया जा रहा है। 30 से अधिक पंचायतों में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जा चुका है। एलईडी वैन के माध्यम से भी सुदूर गांवों में योग की महत्ता बतलाई जा रही है। पंचायत में लोगों को योग दिवस के पूर्व योग का प्रशिक्षण भी दिया जा रहा है। उपायुक्त ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग के द्वारा योग के प्रति लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से सेमिनार का भी आयोजन किया जा रहा है, जिसमें योग प्रशिक्षक लोगों को योग की जानकारी देंगे।

This post has already been read 7379 times!

Sharing this

Related posts