राज्य में भाजपा को 65 से अधिक सीटों पर जीत दिलाने का लक्ष्य रखें कार्यकर्ता : नीलकंठ सिंह

खूंटी । भाजपा ग्रामीण मंडल खूंटी के तत्वावधान में सोमवार को स्थानीय नगर भवन में मंडल स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया। सम्मेलन में मुख्य अतिथि ग्रामीण विकास मंत्री नीलकंठ सिंह मुंडा ने कहा कि भारत में अगर कोई दल राष्ट्र के लिए, सबके लिए सोचता है, तो वह भाजपा है। हमारी पार्टी की सरकार का पहला और अंतिम उद्देश्य जनता की सेवा है। आज एक साहसी सरकार को हमने चुना है, जिसका नतीजा है कि कश्मीर हमारे देश का अभिन्न अंग है। राज्य में डबल इंजन की सरकार का फायदा किसी से छुपा नहीं है। केंद्र से प्रधानमंत्री कृषि सम्मान योजना और राज्य की रघुवर सरकार की ओर से कृषकों के लिए मुख्यमंत्री कृषि आशीर्वाद योजना की सौगात दी गयी।

सम्मेलन में मंत्री ने ग्रामीण विकास विभाग की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि यहां के लोगों को साढ़े आठ लाख प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ मिला। उन्होंने कहा किभाजपा वोट के साथ लोगों की भी चिंता करती है। अन्य पार्टियों ने लगभग 50 साल राज किया और लोगों को बरगलाने का काम किया। उन्होंने कहा कि सदस्यता अभियान में खूंटी में हमने 35000 सदस्य बनाये हैं। मंत्री ने बताया कि जल्द ही खूंटी के कर्रा प्रखंड में जलछाजन मिशन के तहत पांच प्रोजेक्ट लायेंगे और जल्द ही इसका शिलान्यास होगा।

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए जिलाध्यक्ष काशीनाथ महतो ने कहा कि मंत्री ने महिलाओं को सशक्त करने के लिए 15.15 हजार रुपये दिये। युवाओं के लिए तीन  स्थानों पर कौशल प्रशिक्षण केंद्र खोला। खूंटी में हुए सर्वे में खूंटी की 75 प्रतिशत जनता फिर से नीलकंठ सिंह मुंडा को अपना प्रतिनिधि बनाना चाहती है। अब इस बार विधानसभा चुनाव में हमें 65 ही नहीं, बल्कि 75 प्लस सीट लाने के लिए तैयार रहना चाहिए। इस दिशा में हम सभी कार्यकर्ताओं को खूब मेहनत करने की जरूरत है। 

This post has already been read 6646 times!

Sharing this

Related posts