पर्सनल ऑफिसर ने रची ओवरमैन के अपहरण की साजिश

रामगढ़। रामगढ़ शहर में सीएमपीडीआई (सीसीएल) में पर्सनल ऑफिसर के पद पर कार्यरत निखिल श्रीवास्तव ने अपने ही अधीनस्थ ओवरमैन राजकुमार ठाकुर के अपहरण की साजिश रची। यह एक ऐसा मामला था जिसमें बोकारो जिले के शातिर अपराधियों को अपहरण के लिए रामगढ़ में बुलाया गया था। पुलिस की तत्परता से सभी अपराधी गिरफ्तार कर लिए गए। रविवार को पर्सनल ऑफिसर सहित सभी सात अपराधियों को जेल भेज दिया गया।

रामगढ़ थाना प्रभारी विपिन कुमार ने बताया कि शहर के माइंस रेस्क्यू क्वार्टर में अचानक कुछ शातिर अपराधियों के आने की सूचना राजकुमार ठाकुर के द्वारा पुलिस को दी गई। उन्होंने बताया कि उनके विभाग के ही पर्सनल ऑफिसर निखिल श्रीवास्तव ने उसके अपहरण की साजिश रची। इस साजिश में वे सफल भी हो जाते अगर स्थानीय लोग और पुलिस तत्परता नहीं दिखाती।थाना प्रभारी ने बताया कि राजकुमार ठाकुर के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गई है। प्राथमिकी में राजकुमार ठाकुर ने कहा है कि वह शनिवार दोपहर अपने क्वार्टर में मौजूद थे।

उसी वक्त उसकी पत्नी ने कहा कि उनके पर्सनल ऑफिसर निखिल श्रीवास्तव उनसे मिलने आए हैं। राजकुमार ठाकुर जब घर से बाहर निकले श्रीवास्तव ने उन्हें कुछ व्यक्तिगत बात करने के बहाने थोड़ी दूर क्वार्टर से बाहर ले गया। इसके बाद कुछ दूर पर घात लगाए बैठे छह अपराधियों ने उन्हें पकड़ लिया और उन्हें खींचकर गाड़ी में बैठाने लगे। वहां मौजूद लोगों ने काफी तत्परता दिखाई और इस मामले की सूचना पुलिस को दी। रामगढ़ थाना प्रभारी ने बताया कि गिरफ्तार किए गए लोगों में पर्सनल ऑफिसर निखिल श्रीवास्तव, बोकारो जिले के चास थाना अंतर्गत भर्रा गांव निवासी सैयद राजा, मोहम्मद तसलीम, रामगढ़ जिले के दुसाध मोहल्ला निवासी शहंशाह खान, मोहम्मद जाफर, वकील मंसूरी और अमन खान शामिल है।

This post has already been read 6246 times!

Sharing this

Related posts