मेदिनीनगर। विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर जिला स्कूल के आठ कमरों में चार सौ इक्कीस महिला मतदान पदाधिकारियों को चुनाव का आरंभिक प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण का अनुश्रवण करते हुये नोडल पदाधिकारी सह पलामू उप विकास आयुक्त बिंदु माधव प्रसाद सिंह ने लोकसभा चुनाव में महिला मतदान पदाधिकारियों द्वारा सखी बूथों पर सफलता पूर्वक किये गये कार्य की सराहना की। प्रशिक्षकों ने प्रशिक्षण में ईवीएम, वीवीपैट, मतदान पदाधिकारियों के कार्य व दायित्व, प्रपत्रों की तैयारी, प्रथम मतदाता को वास्तविक मतदान के पूर्व सीयू पर शून्य दिखाने व भलीभाँति मॉकपोल करने सहित अनेक बिन्दुओं पर विस्तार से जानकारी दी।
This post has already been read 9032 times!