दीदी बगिया नर्सरी योजना से स्वावलंबी बनेंगी देवरी खुर्द की महिलाएं

दीदी बगिया योजना महिलाओं को रोजगार से जोड़ने का सशक्त माध्यम : सुनील कुमार

पलामू। हुसैनाबाद प्रखंड के देवरी खुर्द पंचायत के देवरी गांव की निर्मला कुँवर जेएस एलपीएस व मनरेगा योजना अंतर्गत दीदी बगिया से अपने खेतों में हजारों इमारती पौधे तैयार कर स्वावलंबी बनेंगी।जेएसएलपीएस के सखी मंडल की महिला ने अपने जमीन पर दीदी बगिया नर्सरी तैयार की है।

अनलॉक की हो रही तैयारी, बढ़ने ना दे फिर से ये महामारी

मनरेगा व जेएसएलपीएस के समन्वय से लाभुक की नर्सरी तैयार कराई गई है। बिरसा हरित ग्राम योजना के तहत नर्सरी में तैयार पौधों का इस्तेमाल अब प्रखंड क्षेत्र में मनरेगा योजना में होगा।

विगत वर्ष तक पौधे बाहर से मंगाए जाते थे। लेकिन इस बार इस योजना के तहत जिले की दीदी बगिया नर्सरी में तैयार इमारती पौधे को ही मनरेगा प्रशासन खरीदेगा और निर्धारित राशि नर्सरी संचालक को अदा करेगा। सर्वेश्वरी आजीविका सखी मंडल की सदस्य देवरी खुर्द गांव निवासी निर्मला कुँवर जेएसएलपीएस के दीदी बगिया योजना से अपने नर्सरी में गमहार के 7 हजार पौधे, सागवान के 5 हजार जबकि सीसम के 3 हजार पौधे तैयार हो रहे है।

छठी JPSC परीक्षा मामले में कल को होगी सुनवाई

झारखंड स्टेट लाईवलीहुड के प्रखंड समन्वयक सुनील कुमार ने बताया कि दीदी बगिया का मुख्य उद्देश्य महिलाओं को रोजगार से जोड़कर स्वालम्बी बनाना है।
उन्होंने बताया कि दीदी बगिया के योजना के तहत नर्सरी में तैयार इमारती पौधों को प्रखंड के मनरेगा योजना में होगा।उन्होंने कहा कि झारखंड लाइवलीहुड प्रमोशन सोसाइटी की दीदी बगिया योजना ग्रामीण क्षेत्र के महिलाओं को रोजगार से जोड़ने में वरदान साबित हो रहा है।

This post has already been read 8373 times!

Sharing this

Related posts