कोरोना वायरस की उत्पत्ति पर डब्ल्यूएचओ अगले सप्‍ताह रिपोर्ट देगा

बीजिंग : चीन ने वैज्ञानिकों के जांच दल को उन 174 मरीजों का डाटा देने से इनकार कर दिया है, जिन्हें वुहान में दिसंबर,2019 में कोरोना के प्रारंभिक लक्षण मिले थे। अब वैज्ञानिकों को अधिक मेहनत करनी होगी।चीन में कोरोना की उत्पत्ति की पता लगाने गई विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) की टीम अगले सप्ताह अपनी प्रारंभिक जांच रिपोर्ट देगी। फिलहाल टीम को चीन उन 174 प्रारंभिक मरीजों के डाटा देने में आनाकानी कर रहा है, जिनको दिसंबर, 2020 में सबसे पहले कोरोना संक्रमण के लक्षण मिले थे।
डब्ल्यूएचओ प्रमुख टेड्रोस अदनोम घेबरेसस ने बताया कि चीन के वुहान शहर में की जा रही जांच महत्वपूर्ण है। हम सभी संभावनाओं को लेकर जांच कर रहे हैं। अगले सप्ताह टीम की प्रारंभिक जांच रिपोर्ट आ जाएगी। इसके कुछ सप्ताह बाद पूरी जांच रिपोर्ट जारी कर दी जाएगी। उन्होंने यह भी संकेत दिया है कि जांच दल सभी प्रश्नों के उत्तर नहीं खोज सकता, लेकिन इस अभियान के जरिये हम महामारी के प्रारंभिक दिनों और उत्पत्ति के बारे में बहुत कुछ जान पाएंगे। कुछ दिन पहले वैज्ञानिकों की टीम ने इस बात को सिरे से खारिज कर दिया था कि कोरोना वायरस लैब में बनाया गया है।
इधर, चीन ने वैज्ञानिकों के जांच दल को उन 174 मरीजों का डाटा देने से इन्कार कर दिया है, जिन्हें वुहान में दिसंबर 2019 में कोरोना के प्रारंभिक लक्षण मिले थे। वुहान से वीडियो कॉल पर टीम के एक वैज्ञानिक डोमिनिक डायर ने बताया कि महामारी की उत्पत्ति के बारे में इन प्रारंभिक डाटा का विश्लेषण करना बहुत ही जरूरी है।

This post has already been read 3605 times!

Sharing this

Related posts