मुंबई। पिछले शुक्रवार को वैसे तो आधा दर्जन से ज्यादा नई फिल्में रिलीज हुईं, लेकिन ज्यादातर फिल्मों ने पहले ही दिन बाक्स आफिस के मुकाबले में हार मान ली और रेस से बाहर हो गईं। रिलीज के तीन दिनों के बाद बाक्स आफिस पर इन सभी नई फिल्मों का सूपड़ा साफ हो गया। इनमें से कोई फिल्म तीन दिनों में एक करोड़ की कमाई भी नहीं कर सकी। दूसरी ओर, इन नई फिल्मों की असफलता का फायदा दूसरी फिल्मों को मिलता नजर आया। अमिताभ बच्चन और तापसी पन्नू की जोड़ी वाली सुजाय घोष की सस्पेंस थ्रिलर फिल्म बदला ने दूसरे सप्ताह के पहले तीन दिनों में 18.70 करोड़ का कारोबार किया, जबकि पहले सप्ताह में इस फिल्म का कारोबार 38 करोड़ था। इस तरह से फिल्म अब तक 56.70 करोड़ का कारोबार कर चुकी है। तीसरे सप्ताह में रोमांटिक कामेडी फिल्म लुकाछुपी का कारोबार 82.51 करोड़ जा पंहुचा है। वहीं इंद्र कुमार की कामेडी फिल्म टोटल धमाल 150 करोड़ की कमाई का आंकड़ा पार करने में सफल हो चुकी है। इस वक्त बाक्स आफिस पर अच्छी कमाई करने वाली इन तीनों फिल्मों को इस सप्ताह रिलीज होने जा रही फिल्म केसरी से कड़ी चुनौती मिलेगी। अक्षय कुमार और परिणिती चोपड़ा की जोड़ी वाली इस फिल्म का निर्माण करण जौहर की कंपनी ने किया है और अनुराग सिंह इसके निर्देशक हैं।
This post has already been read 6563 times!