गोड्डा। उपायुक्त किरन पासी के निर्देशानुसार जिला अंतर्गत मतदाताओं से शत प्रतिशत मतदान हेतु विभिन्न प्रखण्डों के स्कूलों में चुनाव पाठशाला कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के माध्यम से बच्चों द्वारा अपने अभिवावकों से मतदान करने का आग्रह किया गया एवं 18-19 वर्ष की मतदाता है जो पहली बार मतदान करेंगे उन्हें अपने मत का प्रयोग करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है।इस अवसर पर बच्चों को देश के महापर्व की जानकारी दी गई व बताया गया कि लोकतंत्र तभी मजबूत होगा जब प्रत्येक नागरिक अपने मताधिकार का सदुपयोग करेगा। इसके अलावे बच्चों व अभिवावकों को बताया गया कि लोकतंत्र में बिना भय, बिना लालच, बिना भेदभाव के अपने मत का सदुपयोग करे, ताकि लोकतंत्र की स्थिति मजबूत हो सके। साथ हीं सभी को ईवीएम व वीवीपैट मशीनों के उपयोग की विस्तृत जानकारी दी गयी। चुनावी पाठशाला के माध्यम से बच्चों को चुनाव संबंधी जानकारियों से अवगत कराया गया ताकि समय रहते हुए एक श्रेष्ठ नागरिक बन सके। इस दौरान युवाओं व महिला मतदाताओं को मतदान प्रक्रिया से जोड़ने एवं अनिवार्य रूप से मतदान करने के लिए प्रेरित किया गया।
This post has already been read 6865 times!